देशब्रेकिंग न्यूज़
ज्वालामुखी में नशीले पदार्थ 158.22 ग्राम भुक्की(चुरा पोस्त) बरामद
धारा 15.61.85 के तहत केस दर्ज

ज्वालामुखी के फकलोह गांव में पुलिस ने एक युवक को नशीले पदार्थ 158.22 ग्राम भुक्की (चुरा पोस्त) सहित गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालामुखी थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान से मिली जानकारी के अनुसार कलरी (फकलोह )गांव के जुब्बल सिंह पुत्र रतन चन्द के घर से 158.22ग्राम नशीला पदार्थ चुरा पोस्त ( भुक्की )बरामद की गई है। पुलिस ने जुब्बल सिंह फकलोह के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15.61.85 के तहत केस दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। पुलिस उपमण्डल अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने बाले इन समाज विरोधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस नशा बिक्रेताओं पर कड़ी नजर रख रही है।



