शहीद के घर तक सडक़ पक्की करने को पांच लाख का टेंडर अवार्ड
नगरोटा बगवां के सद्दूं में अधूरे मार्ग पर सोलिंग समेत बाकी काम होगा तेज, ग्रामीणों के मसला उठाने के बाद पीडब्ल्यूडी ने की पहल
:- ग्रामीण बोले, विभाग का करेंगे हर तरह से सहयोग, अपने स्तर पर श्रमदान करने के लिए तैयार
:- साल 2006 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए थे ईश्वर दास
नगरोटा बगवां, ब्यूरो (न्यूज़ अजब गजब):-
कांगड़ा जिला के तहत सद्दूं वरग्रां के रहने वाले अमर शहीद ईश्वर दास के घर तक आधी अधूरी सडक़ को पूरा करने के लिए अब लोक निर्माण विभाग ने बड़ी पहल की है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आधे-अधूरे रोड का मसला उठाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने नगरोटा बगवां हलके के तहत टीका रंगेहड़ में इस रोड को जल्द मुकम्मल बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बारे में पीडब्ल्यूडी बड़ोह के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि मई 2024 से काम चल रहा है। इस रोड पर कुल आठ लाख 25 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। सडक़ का 250 मीटर एरिया सीसी से पक्का किया जा चुका है। बाकी बचे कार्य के लिए ठेकेदार को टेंडर अवार्ड कर दिया है। यह टेंडर पांच लाख का अवार्ड हुआ है। इससे सोलिंग और बेयरिंग वर्क होगा। एसडीओ सुनील कुमार ने यह भी बताया है कि इस सडक़ को लोक निर्माण विभाग ने अपनी प्राथमिकता मेंं डाला है। यह विभाग का बजटेड रोड है। साल 2017-18 में इसके बारे में एक प्रोपोजल नाबार्ड को भेजी जा चुकी है। वहां से बजट मिलता है, तो और शानदार रोड बनकर तैयार होगा। दूसरी ओर सद्दूं पंचायत के ग्रामीण मांग उठा रहे हैं कि इस रोड के अधूरे काम को शीघ्र पूरा किया जाए। इस बारे में ग्रामीण लोक निर्माण विभाग की अपने स्तर पर मदद करने की बात भी कह रहे हैं। अभी ग्रामीणों ने बरसात में खतरनाक बन रहे इस मार्ग को अपने स्तर पर चलने योग्य बनाया है। स्थानीय पंचायत प्रधान अर्चना कुमारी ने बताया कि साल 2006 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी मुठभेड़ में ईश्वर दास ने शहादत पाई थी। उस समय नेताओं व सरकारों ने उनके परिवार से कई वादे किए थे, उसमें एक वादा उनके घर टीका रंगेहड़ तक पक्की सडक़ बनाने का था। बरसों से वादा अधूरा रहने पर अब ग्रामीणों में मायूसी है। दूसरी ओर एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष, नंबरदार व समाजसेवी बलविंद्र सिंह बबलू के अलावा बीरबल चौधरी, कश्मीर चौधरी, कमलेश चौधरी, सुदर्शन, अनिल चौधरी शहीद का बेटा, शेर सिंह, अजय, विनय अंकू ठाकुर शशि चौधरी सुनील प्रिंस ठाकुर वार्ड सदस्य प्यार चंद आदि ने कहा कि लोक निर्माण विभाग इस रोड का कार्य शुरू करेगा, तो वे अपने स्तर पर महकमे का हर स्तर पर सहयोग करेंगे।