धर्मब्रेकिंग न्यूज़
Himachal Update – शिमला के संकट मोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष आस्था है।
आए दिन आती हैं 20 से 30 बुकिंग।

शिमला।
हिमाचल प्रदेश में बहुत से मंदिर प्रसिद्ध हैं। उन्हीं में से एक है शिमला का संकट मोचन मंदिर। शिमला के संकट मोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की विशेष आस्था है।
कोरोना काल के बाद आई ज्यादा बुकिंग:
संकटमोचन मंदिर प्रबंधक अनूप चौहान का कहना है कि कोरोना काल के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग ज्यादा आई हैं। इससे पहले के भंडारों की बुकिंग की बारी भी अभी तक नहीं आई है। हमारी कोशिश रहती है कि जिसने पहले आवेदन किया, उसका नंबर भी पहले आए।
इन मंदिरों में इसलिए होती एडवांस बुकिंग:
अनूप चौहान का कहना है कि मंदिर में जो भी श्रद्धालु कुछ मनोकामना लेकर आता है, वह जरूर पूरी होती है, जिसकी खुशी में भंडारे के लिए बुकिंग की जाती है। आए दिन 20 से 30 बुकिंग आती है। मंगलवार, शनिवार और रविवार को मंदिर में भंडारे लगाए जाते हैं।



