ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Himachal Update – 19 और 20 दिसंबर को बिलासपुर में होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के ट्रायल।
2004 के बाद जन्मे खिलाड़ी भी ले सकते हैं ट्रायल में भाग।

हाल ही में मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग 19 और 20 दिसंबर को बिलासपुर के खेल परिसर में खिलाड़ियों के लेंगे ट्रायल।
बताया जा रहा है कि जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने कहा कि कबड्डी में खिलाड़ियों के ट्रायल 19 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से और वॉलीबॉल के लड़कों के ट्रायल 20 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से होंगे।
पूर्ण चंद कटोच का कहना है कि इस बार 1 जनवरी 2004 के बाद जन्मे खिलाड़ी भी देंगे ट्रायल। इसी के साथ खिलाड़ियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, स्थानीय न्याय, या ग्राम पंचायत की ओर से कम से कम 5 साल पहले जारी आयु प्रमाण पत्र, खेलों के उपलब्धियों के मूल प्रमाण पत्र और फोटो कॉपी साथ लानी होगी।



