Himachal Update – विधानसभा शीत सत्र में पहली बार बैठने जा रहे हैं 21 विधायक।
इस बैठक में पक्ष में 13, विपक्ष में बैठेंगे सात।

धर्मशाला तपोवन में होने जा रही विधानसभा परिसर में शीत सत्र 24 से 27 दिसंबर तक प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि इस बार प्रदेश के 68 विधायकों में से 21 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार सदन में बैठेंगे। इस बीच तपोवन में होने वाले विधानसभा सत्रों के लिए सदन में लगातार अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने वाले विधायकों की संख्या 26 है, जबकि अन्य विधायकों में कई विधायक तीसरी से चौथी बार विधानसभा सदन की गरिमा बढ़ाएंगे।
बताया जा रहा है कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर जीतकर आए पवन काजल अपनी ही बनाई हुई विधानसभा में लगातार तीसरी बार बैठेंगे। इस बीच काजल पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। दूसरी बार कांग्रेस टिकट पर जीत हासिल कर सदन में पहुंचे थे। अब भाजपा टिकट पर जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। काजल एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन चुनाव तीन अलग-अलग पार्टी चिह्नों पर लड़े और जीते हैं।



