ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
Himachal Update – डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल तियारा में हुआ हेरिटेज मेले का आयोजन।

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल तियारा में हेरिटेज मेले का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है इसके साथ स्कूल में छात्र अभिवावक अध्यापक मीटिंग का भी आयोजन किया गया। स्कूल के अभिवावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मेले की सराहना की। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र पुरानी चीजें, एवम हिमाचली धरोहरों को सहेज कर रखना था। इस मेले को अध्यापक वरिंदर कुमार ने आयोजित किया ।
बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्या श्री मति एकता अत्तरी ने सभी अध्यापकों से आग्रह किया कि पुरानी धरोहरों को सहेज कर रखें और यह भी कहा कि यही हमारी असली धरोहर है।स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।



