Himachal Update – डीसी इलेवन ने प्रेस इलेवन को 7 रन से हराया ।
अगले रविवार खेला जाएगा फाइनल मुकाबला।

नगर परिषद मैदान कांगड़ा में आयोजित क्रिकेच में डी.सी. कांगड़ा की टीम ने प्रैस-11 को 7 रन से हराया।दूसरे मैच में एस.पी. कांगड़ा की टीम ने राजस्व विभाग की टीम को 87 रन पर ऑल आउट पर मैच अपने नाम किया। बताया गया कि अब अगले रविवार को डी.सी. कांगड़ा व एस.पी. की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच पहले मैच में डी.सी. टीम ने कप्तान डॉक्टर निपुण जिंदल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने 15 ओवर में 98 रव बनाकर प्रैस-11 टीम को 99 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में प्रैस-11 के खिलाडिय़ों ने 92 रन बनाए। डी.सी. कांगड़ा की टीम के ओपनर बल्लेबाज ने अंत तक खेलते हुए सुरजीत ने 48 रन बनाए। वहीं प्रैस-11 के मृत्युजंय पुरी ने 40 और जीवन ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रैस-11 के गेंदबाज व कप्तान ने 3 विकेट झटके।
इसके अलावा सचिन चौधरी ने दो, विवेक ने 1 विकेट झटकी। इस मौके पर डी.सी. डा. निपुण जिंदल, एस.पी. डा. खुशहाल शर्मा, ए.डी.एम. रोहित राठौर, एस.डी.एम. धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, ए.डी.एम. कांगड़ा नवीन तंवर, हिमाचल धर्मशाला प्रैस ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल पुरी, उपाध्यक्ष सुनील चड्ढा, सचिव पवन शर्मा, बिचित्र शर्मा आदि का काफी सहयोग रहा। हिमाचल धर्मशाला प्रैस ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल पुरी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रशासन व पत्रकारों के बीच एक अच्छा तालमेल बना रहे। साथ ही स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहे।



