Himachal Update – अम्बुजा सीमेंट प्लांट अधिकारी और ट्रक ऑपरेटर्स की डीसी के साथ बैठक।
डीसी सोलन बोली : आगामी दिनों में फिर होगी बैठक, दोनों पक्षो को जाएगा सुना।

हिमाचल प्रदेश में एसीसी बरमाणा अंबुजा सीमेंट प्लांट दालड़ाघाट बन्द होने के बाद उपजे विवाद पर शनिवार को सोलन डीसी कार्यालय में प्लांट के अधिकारियों और ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ बैठक रखी गई थी लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही ट्रक ऑपरेटर जहां वर्तमान रेट पर ही कंपनी के साथ काम करने के बाद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कंपनी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
इस बीच सोलन डिस्ट्रिक्ट ट्रक ऑपरेटर के उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि आज डीसी कार्यालय में बैठक आयोजन अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों और ट्रक ऑपरेटरों के साथ किया गया था लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही है ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि वर्तमान रेट ₹10.58 के हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल रेट दिया जाए लेकिन कंपनी इसे चेंज करके ₹6 का फॉर्मूला लेकर आई है, जो कि जायज नहीं है ऐसे में वर्तमान रेट पर ही ट्रक चलाकर 31 मार्च 2023 तक अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए कंपनी को ऑफर सौंप दी गई है लेकिन कंपनी इसे मानने के लिए तैयार नहीं है।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर डीसी सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि आज अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद करने को लेकर उपजे विवाद पर ट्रक ऑपरेटर और प्लांट के अधिकारियों के बीच एक बैठक रखी गई थी जिसमें कंपनी का कहना है कि वह ₹6 का फार्मूले से ही माल ढुलाई का किराया देना चाहती है लेकिन ट्रक ऑपरेटर वर्तमान रेट ₹10.58 के हिसाब से ही माल ढुलाई लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज बैठक बेनतीजा रही है दोबारा इस बैठक को अगले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। वही कंपनी को ट्रक ऑपरेटरस ने 31 मार्च 2023 तक वर्तमान रेट में माल ढुलाई देने के लिए कहा है और तब तक अन्य मुद्दों को सुलझाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जब तक इस मुद्दे पर कोई हल नहीं निकलता है तब तक क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।



