ब्रेकिंग न्यूज़
Himachal Update – ऊना में बेसहारा पशु बने वाहन चालकों के लिए खतरा।
लावारिस बैल वाहन चालकों पर कर रहे हमला।

ऊना स्थित विधानसभा क्षेत्र के नारी, मनोहर मार्केट , बसाल और चलोला गांवों के लोग लावारिस बैलों के आतंक से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि लावारिस बैल फसलें बर्बाद करने के साथ सड़कों पर वाहन चालकों पर भी हमला कर रहे हैं। इस कारण सड़क दुर्घटनाएं होने का खतरा बढ़ गया है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के किसान पशुओं से अपनी फसल बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अगर कोई किसान एक रात अपने खेतों में पहरा न दे पाए तो बैल सारी फसल को खा जाते हैं। लोग अपने स्तर पर खेतों में बाढ़ लगाते हैं, लेकिन इससे भी समस्या का हल नहीं हो रहा।