Himachal Update – चंबा में हुए दुकान से फोन चोरी,करीब अढ़ाई लाख रुपए के मोबाइल चोरी।
अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं।

जिला चंबा में शहर के कसाकड़ा मोहल्ले में चोरों ने मोबाइल गैलरी शॉप में सेंधमारी कर लाखों रुपए के मोबाइल चुरा लिए। बताया गया कि चोरी की इस वारदात का पता सोमवार सवेरे चला। इस बीच पीड़ित दुकानदार प्रभात कुमार ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सिटी पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि फिलहाल चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस बारे में पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए हैं। पीड़ित दुकानदार प्रभात कुमार ने बताया कि यह तीसरी बार है, जब दुकान में चोरों ने सेंधमारी की है। उन्होंने बताया कि गत रात्रि हुई चोरी की घटना में करीब अढ़ाई लाख रुपए के मोबाइल चोर उड़ा ले गए हैं। इस मामले में उन्होंने पुलिस से जल्द चोरों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।



