Himachal Update – किसानों ने चंडीगढ़ -बद्दी रेलवे लाइन का काम रोक कर की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।
कार्य बंद होने से ठेकेदार को प्रति घंटा एक लाख रुपये तक का नुकसान।

बद्दी में किसानों द्वारा रेलवे लाइन का काम पर की गई रोक। बताया जा रहा है कि रेलवे से जमीन की सही कीमत न मिलने पर बद्दी के किसानों ने चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन का काम रोक दिया है। इसके साथ उन्होंने रेलवे बोर्ड और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार सुबह ही किसान काम रोकने के लिए पहुंच गए थे। अचानक कार्य बंद होने से ठेकेदार को प्रति घंटा एक लाख रुपये तक नुकसान हो रहा है। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के एसएससी लखविंद्र नारंग ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने चंडीगढ़ मुख्यालय और प्रदेश सरकार को इसकी सूचना भेजी।
बताया जा रहा है कि किसानों का कहना है कि उन्हें चार गुना जमीन की कीमत तो दूर, जो अन्य किसानों को रेट मिला है उसके हिसाब से भी नहीं मिल रहा है। स्थानीय निवासी हरबंस ठाकुर ने कहा कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा, काम शुरू नहीं होने देंगें। किसान एक साल से फसल नहीं लगा पाए हैं। रातोंरात उनकी जमीन खोद दी गई है।



