ब्रेकिंग न्यूज़
Himachal Update – 18 जनवरी को नीलाम होगी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी ।
हाई कोर्ट की निगरानी में होगा यह कार्य।

हाल ही में 4,300 करोड़ रुपये के कर एवं बैंक कर्ज में घोटाले में फंसी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी 18 जनवरी 2023 को प्रदेश हाईकोर्ट की निगरानी में नीलाम होगी। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने पांवटा साहिब की इंडियन टेक्नोमैक कंपनी को नीलाम करने की छूट दे दी है। इस बीच राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अदालत के समक्ष आवेदन दायर किया था।
मामले में न्यायाधीश संदीप शर्मा ने कंपनी को नीलाम करने वाले नोटिस को अदालत के रिकॉर्ड में लेने के आदेश दिए हैं। इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अदालत के समक्ष आवेदन दायर किया है कि इस याचिका को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ स्थानांतरित किया जाए। अदालत ने इस आवेदन का जवाब दायर करने के लिए प्रतिवादियों को चार हफ्ते का समय दिया है। मामले की सुनवाई 27 मार्च 2023 को निर्धारित की गई है।



