Himachal Update – आजादी के 74 साल बाद भी ग्राम पंचायत लुधियाड़ के गांव नगरोटू सरोला नहीं हो पाया विक्षित ।
ग्रामीणों को बिना सड़क से हो रही परेशानी।

ज्वाली।
उपमंडल ज्वाली के अधीन आजादी के 74 साल बीत जाने उपरांत भी ग्राम पंचायत लुधियाड़ के गांव नगरोटू सरोला लुधियाड़ के बाशिंदों तक आज भी विकास की किरण नहीं पहुंची है। बताया जा रहा है कि लोकनिर्माण विभाग ज्वाली द्वारा इसका निर्माण कार्य 15 साल पहले शुरू किया था लेकिन आज तक पूरा नहीं कर पाई।
बताया गया कि गांव में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जब इस गांव में बीमार पड़ने पर लोग पीड़ित को चारपाई पर लादकर मुख्य सड़क तक पहुंचाते हैं इस रास्ते लोकनिर्माण विभाग ज्वाली द्वारा जसेबी लगाकर निकला था और इस पर सोलिंग भी डाल दी गई हर बार सत्ता परिवर्तन होने से यह मार्ग राजनीति की भेंट चढ़ जाता है इस बीच ग्रामीणों का कहना है कि हर बार चुनाव के समय नेताओं के द्वारा सड़क बनाने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन चुनावों के बाद कोई भी नेता इस गांव की तरह नहीं देखता गांव में सड़क नहीं होने से आने जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है और बीमारी की हालत में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी समय लग जाता है ग्रामीणों ने ज्वाली के विधायक प्रो॰ चौधरी चंन्द्र कुमार और लोकनिर्माण विभाग ज्वाली से गुहार लगाई है कि इस मार्ग को जल्दी से जल्दी सही किया जाए।
इसके साथ जब इस बारे में लोकनिर्माण विभाग ज्वाली के अधिशाषी अभियंता जगतार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस मार्ग का एक लाख बजट आया है जल्दी इस मार्ग पर कोलतार डाल दी जाएगी।



