Himachal Update – शांडिल जी कहां हैं, आपके दृष्टिकोण से क्या करना चाहिए सरकार को – राहुल गांधी।
सोलन विधानसभा क्षेत्र से मंत्री कौन ?

हिमाचल में कांग्रेस के गले की फांस बना सोलन विधानसभा क्षेत्र का मंत्री पद एक तरफ देश का सैनिक जो 1962, 1965 और 1971 की जंग में दुश्मनों को लोहे के चने चबवा चुके डॉ कर्नल धनीराम शांडिल जोकि 2 बार सांसद , 3 बार लगातार सोलन विधानसभा क्षेत्र से विधायक, वीरभद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस की सर्वोच्च कार्यकारणी सीडब्ल्यूसी के मेंबर, कई पहाड़ी प्रदेशों के प्रभारी तथा दुबई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जवैल ऑफ इंडिया जैसे कई अवार्डों से नवाज़े गए साथ ही शांडिल हिमाचल के अनुसूचित जाति और प्रदेश का भी नेतृत्व कर चुके हैं तथा 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं तो दूसरी तरफ केवल दूसरी बार विधायक बने दून क्षेत्र से राम कुमार चौधरी वहीं तीसरी तरफ कसौली विधानसभा क्षेत्र से विनोद सुलतानपुरी जिन्होंने 3 बार के भाजपा विधायक और स्वास्थ्य मंत्री को भारी मतों से मात दी।
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी की भी पहली पसंद बने डॉ कर्नल धनीराम शांडिल एक वायरल वीडियो में राहुल गांधी डॉ कर्नल धनीराम शांडिल से पूछ रहे हैं कि शांडिल जी कहां हैं, आपके दृष्टिकोण से क्या करना चाहिए सरकार को, जिससे यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि शांडिल का मंत्रीपद लगभग तय है।