Himachal Update – टीएमसी में एक्स-रे नहीं होने से हुए मरीज परेशान।
मरीजों को हो रही दिक्कतें, नगरोटा-कांगड़ा में इलाज करवाने को मजबूर।

प्रदेश के दूसरे बड़े मेडिकल कॉलेज में दांतों के मामूली इलाज के लिए भी मरीजों को हो रही परेशानी। दांतों के मामूली इलाज के लिए प्रदेश के दूसरे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में एक्स-रे नहीं हो पा रहे हैं । इस बीज इससे व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
बताया जा रहा है कि टीएमसी में इन दिनों दांतों के एक्सरे ही नहीं हो पा रहे हैं। नतीजतन अब मेडिकल कॉलेज टांडा के मरीजों को नगरोटा और कांगड़ा के अस्पतालों पर निर्भर होना पड़ रहा है । आलम यह है कि टांडा में अब मरीजों को नगरोटा बगवां या कांगड़ा में एक्स.रे करवाने के लिए कहा जा रहा है। बताया गया कि दांतों के रोगियों की दिक्कत यहीं नहीं थम रही है। कांगड़ा सिविल अस्पताल में भी दांतों के एक्स-रे की मशीन खराब हो गई है। इस बीच अब सवाल यह है कि आखिर मरीज कहां जाएं। बताया गया कि मंगलवार को टांडा मेडिकल कालेज में दांतों के चैकअप के लिए पहुंचे शशि ने बताया कि वह बड़ी उम्मीद लेकर अस्पताल आए थे। पर्ची बनाने के बाद उन्हें एक्सरे करवाना था। इस पर उन्हें बताया गया कि टांडा में डेंटल एक्स.रे नहीं हो रहे हैं।



