Himachal Update – हिमाचल सहित 5 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े कोरोना के मामले।
बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या हुई 19,80,547।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले में बड़ोतरी देखने को मिली है। बताया गया कि जहां एक और जहां कोरोना से चीन में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं अब भारत में भी कोविड के सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश सहित पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं।
बताया जा रहा है किराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और पुड्डुचेरी में सक्रिय मामले बढ़े हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दो मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 31 हो गई है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,547 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 26,519 है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.01 करोड़ से अधिक टीके दिए जा चुके हैं।



