ब्रेकिंग न्यूज़
Himachal Update – आवारा पशुओं से भरा कैंटर चोरी छिपे लाया नौहराधार।
नौहराधार के जंगलों में थी पशुओं को छोड़ने की योजना।

सिरमौर।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस व स्थानीय लोगों ने वापस भेजा पशुओं से भरा केंटर। हिमाचल में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही नौहराधार व हरिपुरधार में पशुओं का जमावड़ा शुरू हो जाता है। बताया जा रहा है कि सर्दियों के मौसम में चारे की कमी के कारण आसपास के गांवों से लोग आवारा पशुओं को जंगल में छोड़ देते है।
बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा अपने पशुओं को आवारा छोड़ने से लोग पहले ही परेशान है मगर जब सोमवार को सोलन जिले के चायल से आवारा पशुओं से भरा एक केंटर नौहराधार पहुंचा तो लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने पशुओं से भरे केंटर को रोक दिया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। केंटर में करीब एक दर्जन आवारा पशुओं को ठूंस कर नौहराधार लाया गया था। हैरान करने वाली बात यह थी कि सभी पशुओं के कान में टैग भी लगे हुए थे।