Himachal Update – फ्रॉड कॉल आए तो बैंक कर्मचारियों से करें सलाह मशविरा: चंद्रशेखर।
चंद्रशेखर ने लोगों को बैंक की ऋण संबंधी योजनाओं के बारे में किया जागरूक।

हाल ही में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा लब ने डिजिटल साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया। बताया गया कि इसमें कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा लब के मैनेजर चंद्रशेखर ने लोगों को बैंक की ऋण संबंधी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई भी फ्रॉड कॉल आती है तो आप इस बारे में बैंक में आकर या फोन के माध्यम से बैंक कर्मचारियों से सलाह करें।
बताया जा रहा है कि इस शिविर में लोगों को बताया गया कि किसी को भी अपना बैंक अकाउंट नंबर या एटीएम नंबर न दें। उन्होंने कहा कि फ्रॉड कॉल के जरिये कई लोगों के खाते से पैसे निकल चुके हैं। इसमें सतर्कता जरूरी है। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, सेल्फ हेल्प ग्रुप, गृह ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन, फसल बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अटल बीमा योजना और एटीएम साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बचत योजना के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी।