Himachal Update – चंबा : निजी बस में पुलिस ने 523 ग्राम चरस के साथ पकड़ा युवक।
पुलिस के बस में चढ़ते ही घबराया युवक।

चम्बा- जोत- चुवाड़ी मार्ग पर ओबड़ी चौक के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस दल ने निजी बस में सवार एक मुसाफिर से 523 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया है। साथ ही आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस दल ने ओबड़ी चौक के समीप नाकाबंदी की हुई थी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान होली से पालमपुर की ओर जा रही निजी बस नंबर एचपी-68बी- 2165 को निरीक्षण हेतु रोका गया। पुलिस दल के बस में दाखिल होते ही उसमें सवार 25 वर्षीय युवक घबरा गया। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उससे 523 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विक्की निवासी गांव भलुई डाकघर लेहसुई तहसील चुराह जिला चम्बा बताया। डीएसपी मुख्यालय अजय कपूर ने कहा कि पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर के विरुद्ध थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। चरस तस्करी को जड़ से समाप्त करने को पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। लोगों से भी अपील है कि पुलिस की इस मुहीम में पुलिस का सहयोग करें।



