Himachal Update – सीएम क्वारंटीन, फील्ड में उतरे विधायक।
दफ्तर बंद करने की चुनौती से निपटने को विभागों से कर रहे बैठकें।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र टलने और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के क्वारंटीन होने के बाद अब विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में डट गए हैं। अधिकतर विधायकों ने अपने अपने हलके के अधिकारियों से बैठकें कर मंत्रणा करते हुए पुराने कार्यों को रिव्यू करने के साथ ही नए टास्क भी दे दिए हैं। कुछ विधायकों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती डिनोटिफाइड होने वाले दफ्तरों व स्टाफ की है कि उसे कैसे बचाकर जनता को रोष से बचा जा सके। सभी विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताओं को लेकर प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री के दिल्ली में होने के चलते सभी विधायक जनता से संपर्क बनाने में जुट गए हैं। अधिकतर नए विधायकों ने जिला भर में अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों से बैठक कर पिछली सरकार के कार्यों को रिव्यू किया है। साथ ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाशने के टास्क भी संबंधित विभाग को दिए हैं।
इस बीच कई विधायकों के समक्ष यह भी चुनौती है कि पूर्व सरकार के समय की गई नियुक्तियों और खोले गए कार्यालयों का विपरीत असर भी पड़ सकता है। ऐसे में उन सभी पहलुओं का भी अध्ययन किया जा रहा है कि उनके क्षेत्र के कौन-कौन से कार्यालय या काम प्रभावित हो रहे हैं। अनेक स्थान पर सरकार ने अंतिम वर्ष में स्कूल, कालेज, पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के दफ्तर खोल कर नई नियुक्तियां भी की हैं। ऐसे में यदि सबको बंद कर दिया जाता है, तो उसका जनता के बीच नकारात्मक प्रभाव भी जा सकता है। इससे बचने के लिए विधायक हर पहलु का अध्ययन कर रहे हैं। यही कारण है