Himachal Update – दिल्ली और सचिवालय के बीच ‘सुक्खू हॉटलाइन’ एक्टिव।
मुख्य सचिव समेत पांच सचिवों से लगातार संपर्क में सीएम।

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बेशक कोरोना संक्रमित होने के बाद हिमाचल सदन दिल्ली में क्वारंटाइन हों, लेकिन वह शिमला स्थित हिमाचल सरकार के सचिवालय से लगातार संपर्क में हैं। हिमाचल सदन से सचिवालय के बीच सुक्खू हॉटलाइन काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के प्रशासनिक सचिवों को चार-पांच काम दे रखे हैं और वह इनका फॉलोअप दिल्ली से ही ले रहे हैं। बुधवार को भी मुख्य सचिव समेत पांच सचिवों से मुख्यमंत्री ने फोन पर बात की और पहले से दिए काम की रिपोर्ट ली। इन्हें कुछ और लक्ष्य भी दिए गए हैं।
इस बीच बताया हुआ कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए मुख्य सचिव आरडी धीमान से लगातार संपर्क में हैं। राज्य सरकार में हो रही नियुक्तियों से संबंधित बातचीत भी मुख्य सचिव के माध्यम से हो रही है, लेकिन चार अन्य सचिवों से मुख्यमंत्री बाकी प्रोजेक्टों पर अपडेट ले रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना को ओल्ड पेंशन का खाका तैयार करने का काम दिया गया है। इसके साथ ही जरूरी वित्तीय संसाधन जुटाने का काम भी उन्हीं के पास है, इसलिए राज्य की लोन लिमिट से लेकर भारत सरकार से ट्रांसफर होने वाले पैसे पर सक्सेना बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को शिक्षा एवं पर्यटन विभाग का काम देख रहे प्रधान सचिव देवेश कुमार से भी फोन पर बात की। एक तरफ उन्होंने जयराम सरकार के दौरान आखिरी समय खोले गए शिक्षा संस्थानों को डिनोटिफाई करने की रणनीति पर चर्चा की, साथ ही हर जिला में हेलिपोर्ट बनाने को लेकर जो काम दे रखा है।