Himachal Update – जलशक्ति विभाग के टेंडर भी कैंसिल कर सकती है सरकार।
क्या बोले डिप्टी सीएम?

भाजपा शासन में आचार संहिता लगने व मतदान होने के उपरांत भी जलशक्ति विभाग में बड़े पैमाने पर टेंडर लगाए गए थे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा नेता उनको आंखें दिखाने की कोशिश न करें, अन्यथा प्रदेश सरकार उन सभी टेंडर को रद्द करने का भी निर्णय ले सकती है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में भर्तियों में बड़े स्तर पर गोलमाल हुआ है। मैरिट वाले युवा नौकरी से वंचित रह गए, जबकि अपात्र लोगों को नौकरियों पर लगाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि सत्ता उनके हाथ से निकल चुकी है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा खुद को मानसिक रूप से तैयार कर ले कि अब वह सत्ता में नहीं है। सत्ता बदल गई है और 40 सीटें लेकर कांग्रेस सता में आ गई है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार के आते ही कानून का शासन आ गया है।
प्रदेश सरकार द्वेषपूर्ण भाव से कोई कार्य नहीं करेगी, बल्कि गुणदोष के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बिना बजट और बिना जमीन की उपलब्धता के संस्थानों व कार्यालयों को खोलने की अधिसूचनाएं जारी कर दी थीं। प्रदेश सरकार इन सभी निर्णयों की समीक्षा कर रही है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मधुर रिश्ते चाहते हैं कि ताकि प्रदेश में विकास को गति मिल सकें। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता मात्र नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल करने के लिए कांग्रेस पर बयानबाजी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि ऊना जिला की महत्त्वाकांक्षी स्वां नदी तटीकरण