Himachal Update – नववर्ष पर 24 घंटे खुला रहेगा मां चिंतपूर्णी दरबार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
मेलों के दौरान रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजेगा मां का दरबार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

नववर्ष के मेले के लिए शक्तिपीठों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नववर्ष मेलों के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिंतपूर्णी में चार सेक्टर में एरिया बांटा जाएगा। नए साल के लिए मां के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजाया जाएगा। इसके अलावा मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नए साल के मेले के लिए 31 दिसंबर से दो जनवरी तक 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा। नववर्ष पर शक्तिपीठों में मां की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके अलावा विशेष व्यंजनों के भोग लगाए जाएंगे। प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों में बज्रेश्वरी मंदिर, ज्वालामुखी, श्रीनयनादेवी, चामुंडा देवी तथा चिंतपूर्णी में मां के स्नान, श्रृंगार व आरती के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है। नववर्ष पर चिंतपूर्णी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। इस दौरान मईया को मेवे, आलू, चना-पूरी, हलवा और चावल, मालपूड़ा, खीर, दूध व फलों का भोग लगाया जाएगा।
बताया गया कि अभी तक ज्वालाजी, चामुंडा देवी मंदिर और बज्रेश्वरी देवी मंदिर में अभी तक नए साल के मेले के कार्यक्रम का प्लान तय नहीं किया गया है। इन तीन शक्तिपीठों में जल्द ही मंदिर न्यास की बैठक कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं, नयनादेवी मंदिर 30 दिसंबर से दो जनवरी तक रात 11:30 से 1:30 बजे तक बंद किया जाएगा। इन दो घंटों में मां का स्नान और श्रृंगार के बाद एक साथ चार आरतियां की जाएंगी।



