Himachal Update – भाजपा मंडल रामपुर ने राज्यपाल को एसडीएम रामपुर के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।
डिनोटिफाई किए गए सरकारी कार्यालयों को की जनता के हित में रखने की मांग।

रामपुर।
हिमाचल में हाल ही बनी कांगेस सरकार ने बदले की भावना से जन विरोधी काम करने के सारे रिकाड तोड दिए हैं, जिसके लिये प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी । इसी प्रकार वर्तमान सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार द्वारा रामपुर में खोले गये सभी संस्थान जैसे उप तहसील ज्यूरी, उप-तहसील थैली – चक्टी, हिमाचल लोग निर्माण विभाग डीविजन ननखरी, सब-डीवीजन खोलीघाट, हिमाचल विद्युत विभाग सब-डीवीजन नीरथ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर को बन्द कर जन विरोधी कार्य किया है। इसके लिये जतना वर्तमान सरकार को कभी माफ नही करेगी ।
रामपुर की भाजपा रामपुर मण्डल आपके माध्यम से वर्तमान सदसर से गुजारिश करती है कि उक्त डी-नोटिफाईड किये गये सभी संस्थानों को तुरन्त प्रभाव से जनहित में खोले जाये । नहीं तो भाजपा रामपुर मण्डल जनहित में जनता के साथ सडको पर उत्तर कर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अंदोलन करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो न्यायलय में भी इस विषय को मजबूती से उठाएगी ।



