Himachal Update:- पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूर चोरों ने दिनदहाड़े लाखों के गहनों पर हाथ किया साफ।
अलमारी में मौजूद गहने भी गायब मिले।

हमीरपुर।
हाल ही में स्थानीय पुलिस चौकी टौणी देवी से 100 मीटर दूर ही दरकोटी मे चोरों ने दिन दिहाड़े लाखों के गहनों पर अपना हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि रनिंग के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेज निवासी गांव दरकोटी टौणी देवी अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब 8:00 बजे कहीं रिश्ते में थे कि उनका लड़का बाहरी राज्य में नौकरी करता है और उनकी बहू भी अपने मायके में रहती हैं हो रहा है।
इस बीच बताया गया कि बुधवार की शाम को तेज प्रकाश हुआ और उनकी पत्नी करीब 6:30 बजे अपने घर वापस आई तो घर में मौजूद पिछले गेट का ताला टूटा देखा। साथ ही उनके साथ चोरी का आभास हो गया और जब उनके बहू के कमरे में गए तो उनकी दहलीज का लॉकर टूट गया और दहलीज पर मौजूद दरवाजे गायब हो गए। इसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी टौणी देवी में दी। हमीरपुर सदर पुलिस और पुलिस चौकी टौणी देवी की टीम पर पहुंचती है तो पुलिस ने पाया कि पिछले बाहरी गेट का ताला और अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था।



