Himachal Update:संसारपुर में कंपनी के बाहर कर्मचारियों ने किया रोष प्रकट।
समय से वेतन नहीं मिला तो भड़के कर्मचारी।

कांगड़ा।
जिला कांगड़ा में संसारपुर टैरस औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी द्वार दो महीने से लगातार वेतन दिए बगैर बाहर निकालने पर हडक़ंप मच गया है। बताया गया कि शंकर बोर्ड के बाहर मजदूरों ने उन्हें निकालने व वेतन न देने पर कंपनी के खिलाफ खूब जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने निजी उद्योग पर दो महीने से वेतन न देने व बिना नोटिस उन्हें निकालने का फरमान जारी कर दिया, जिसपर उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी भडक़ गए और उन्होंने कंपनी के बाहर नारेबाजी। कर्मचारियों के अनुसार उद्योग में उन्हें न तो समय से वेतन दिया जाता है।
इस मामले में कर्मचारियों का अरोप है कि कई बार तो दो महीने बाद भी उन्हें वेतन दिया जाता रहा है। इसके साथ ही कंपनी एचआर औंकार सैनी ने कहा कि कर्मचारियों को उनका बकाया वेत कल दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं है सिर्फ वेतन न मिलने पर कर्मचारी उद्योग में नहीं आ रहे।