Himachal Update – बरमला निकट पड़ती सुरंग में यातायात के लिए बनाई जाएगी सड़क।
98 लाख रुपये खर्च कर सड़क की जाएगी तैयार।

ऊना।
जिला ऊना के गांव बरमला के निकट पड़ती सुरंग को यातायात के लिए खोलने जा रहा है। बताया गया कि यहां 98 लाख रुपये खर्च कर सड़क तैयार की जाएगी। इससे हिमाचल के जिला ऊना और बिलासपुर के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को लाभ होगा। इसके अलावा पर्यटन की भी अपार संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
बताया जा रहा है कि बीबीएमबी प्रबंधन ने पहले छोटे इंजन वाली ट्रेन से अपने कर्मचारियों नंगल से भाखड़ा और भाखड़ा से नंगल लाने ले जाने के लिए इस रेल मार्ग को प्रयोग करती थी। अब इस सुरंग में सड़क बनाने के लिए बीबीएमबी प्रबंधन लगभग 98 लाख रुपये खर्च करने जा रहा है, जिसका कार्य शुरू हो चुका है। सुरंग मार्ग के शुरू होने से यहां नंगल से गांव नैहला जाने वाले लोगों को टोल टैक्स से मुक्ति मिलेगी। वहीं, नंगल आने के लिए हिमाचल के जिला ऊना व बिलासपुर के गांव नैहला से नंगल आने के लिए करीब 10 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। नैहला निवासी रणवीर सिंह, कर्ण सैनी, संजीव कुमार व रामपाल इत्यादि ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मार्ग के लिए सहमति बनाई थी। हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले इस मार्ग का शिलान्यास बीबीएमबी चेयरमैन संजय श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों की उपस्थति में किया था।