Himachal Update:-पहले शीतकालीन सत्र; फिर कैबिनेट विस्तार, अब नए साल में ही होगा मंत्रिमंडल का गठन।
25 दिसंबर को दिल्ली से लौटेंगे मुख्यमंत्री सुक्खू।

हिमाचल में कांग्रेस की नई सरकार अब नए साल में ही पूरी क्षमता के साथ सामने आएगी। बताया गया कि अब तक की तैयारी के अनुसार इतना तय है कि शीतकालीन सत्र पहले होगा और मंत्रिमंडल का विस्तार उसके बाद। अभी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना से संक्रमित होने के बाद हिमाचल सदन दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और 25 दिसंबर को ही शिमला लौट पाएंगे। 25 से 31 दिसंबर के बीच में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ शिमला में नहीं हैं और गोवा जा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री दो जनवरी को मनाली में होने वाले विंटर कार्निवल में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक का टेंटेटिव कार्यक्रम भी रखा गया है।
इसके बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शेड्यूल तय होगा और विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव पहले किया जाएगा। नए मंत्रिमंडल का स्वरूप उसके बाद ही सामने आएगा। इसका अर्थ यह भी हुआ कि कांग्रेस की सरकार के चेहरे कौन होंगे? यह 2023 में ही पता चलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रशासनिक फेरबदल के लिए भी 15 जनवरी तक का शेड्यूल तय किया है। इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र और कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सरकार अपना कामकाज पूरी तरह संभाल लेगी। पहले ऐसी उम्मीद थी कि गवर्नर के शिमला में मौजूद रहते 25 दिसंबर से पहले मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट की शपथ करा सकते हैं, लेकिन कोरोना के प्रोटोकॉल के कारण ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि नए मुख्यमंत्री राज्य सरकार के अफसरों के साथ लगातार संपर्क में हैं और जो काम सचिवालय के अफसरों और उपायुक्तों को दिए गए हैं, उनकी अपडेट ले रहे हैं।
इसलिए बदलना पड़ा मुख्यमंत्री को शेड्यूल:
वर्तमान नियमों के मुताबिक कोरोना का प्रोटोकॉल सात दिन का है। इस बीच टेस्ट करने के बावजूद यदि नेगेटिव रिपोर्ट भी आती है, तो भी सात दिन का आइसोलेशन पूरा करना होता है। दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू के संक्रमित होने को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ दिया था। यह सबसे बड़ी वजह है कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण कोई राजनीतिक मुद्दा बने। यही वजह है कि अब वह 25 दिसंबर को ही वापस आएंगे। गुरुवार को उनका कोरोना का सैंपल लिया गया है।