Himachal Update – विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बणी में सुनीं 6 पंचायतों की समस्याएं।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को दी जानकारी।

बड़सर।
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बणी में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करने के लिए सभी विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक लखनपाल के दरबार पहुंचे। जिनमें से अधिकांश समस्याओं का तो विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मौके पर ही अधिकारियों से निवारण करवाया। जो समस्याएं मौके पर हल नहीं हो पाई उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र हल करने के कडे व स्पष्ट आदेश भी अधिकारियों को दिए हैं। राजस्व विभाग की समस्याओं से जुड़े लोगों ने अपना दुखड़ा विधायक के समक्ष रखा। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तुरंत हल करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग ने इंतकाल से संबंधित 62 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया है।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों को विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वह सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। इस दौरान विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार व धन्यवाद भी व्यक्त किया। इससे पहले ग्राम पंचायत बणी में पहुंचने पर प्रधान शैलजा बन्याल ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का भव्य स्वागत किया और टोपी व शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया।