अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
Himachal Update:- हिमाचल में दर्जनों लोगों को बेचा जेओए आईटी का प्रश्न पत्र।
एक-एक अभ्यर्थी को ढाई-ढाई लाख रुपये में यह पेपर बेचा गया।

हिमाचल प्रदेश में पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने के आरोपियों का भंडाफोड़ करने के बाद अब विजिलेंस में प्रदेश भर में इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी और दलाल दोनों ने मिलकर प्रदेश भर में दर्जनों लोगों तक यह प्रश्नपत्र पहुंचाए हैं। बताया गया कि एक-एक अभ्यर्थी को ढाई-ढाई लाख रुपये में यह पेपर बेचा गया। इस बीच कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मचारी और दलाल के अलावा इस गोरखधंधे में और भी लोगों की संभावना जताई जा रही है।
बताया गया कि विजिलेंस को मौके पर दो अभ्यर्थी, दलाल और महिला व महिला का बेटा ही मिले हैं। बताया गया कि अब जल्द ही कुछ और लोग भी सलाखों के पीछे होंगे।



