देशब्रेकिंग न्यूज़
Himachal Update – शोधगण गांव में भालू ने महिला को नोचकर मार डाला।
भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला।

मंडी।
हाल ही में जिला मंडी के पधर उपमंडल की झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव में भालू ने महिला को नोचकर मार डाला। बताया गया कि महिला मवेशियों के लिए चारा लाने जंगल गई हुई थी। उस समय घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया। बताया गया कि चौहारघाटी क्षेत्र में हर साल सर्दियों के मौसम में आदमखोर भालू के हमले की घटना से दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि वारदात का पता चलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इसके साथ ही बताया गया कि ( जिल्हण ) झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव की छिकड़ी देवी (60) पत्नी जसवंत सिंह बीते शुक्रवार देर शाम को गांव के साथ लगते जंगल मे मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी। जहां घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।