Himachal Update:- पधर:प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शनिवार को पंचायत कुफरी में विशेष शिविर का आयोजन।
मौके पर 6 से 7 समस्याओं का निपटारा भी किया गया।

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शनिवार को पंचायत कुफरी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिविर की अध्यक्षता एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने की ।इस बीच एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम मे आज कुफरी पंचायत के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया। इसमें बीडीओ द्रंग-राकेश पटियाल, तहसीलदार पधर , नीलम कुमारी और अन्य सभी विभागों से के अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में लोगों की 20 से ज्यादा समस्या , जैसे रोड से संबंधित, पंचायती राज, होल्टिकलचर ,एग्रीकल्चर आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और मौके पर 6 से 7 समस्याओं का निपटारा भी किया गया। बाकी समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जिन कामों को करवाने के लिए बजट की आवश्यकता है तो उनके लिए प्रपोजल बनाए और बजट के लिए अप्लाई करने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि एसडीएम पधर ने कार्यक्रम में सभी लोगों से आग्रह किया। कि भारत सरकार के द्वारा करोना से संबधित जो एडवाइजरी जारी की गई है। उसके तहत सभी लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से कोरोना के मामलो मे बढ़ोतरी हो रही है। अतः उन सभी लोगों से भी आग्रह किया। कि वो सभी लोग बूस्टर डोज लगवाए जिन्होंने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगाई है।
साथ ही इस मौके पर बीडीओ द्रंग , राकेश पटियाल तहसीलदार पधर, नीलम कुमारी , प्रधान संजय कुमार , उपप्रधान ओम प्रकाश और अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।