Himachal Update:- कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में आया हमीरपुर।
बूस्टर डोज में हमीरपुर जिला की 65 फ़ीसदी आबादी हो चुकी कवर।
कोरोना को लेकर एक बार फिर से केंद्र की ओर से राज्य सरकारों को अलर्ट जारी करके नई एडवाइजरी भेजी गई है। जिसे लेकर हमीरपुर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी हरकत में आ गया है और उसने तैयारियों को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। अलर्ट मोड के तहत अब सभी बीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह सोमवार को जिला प्रशासन के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेकर इसने प्लान पर काम शुरू कर दें।
इसके साथ ही सभी अस्पतालों में कोरोनावायरस को लेकर टेस्ट करने की मुहिम को भी अब और तेज किया जाएगा। हमीरपुर जिला में पहले दो डोज के तहत आठ लाख लोगों को कब्र किया गया था जबकि बूस्टर डोज में सवा दो लाख से ज्यादा लोगों को कब्र किया जा चुका है, और इस बूस्टर डोज को लगाने का काम और तेज किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें कबीर किया जा सके। सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लेकर जो भी दिशा निर्देश मिले हैं, उस पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसे लेकर सभी चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठकर की जा रही है। सैंपल टेस्ट लेने के अभियान को और तेज किया जाएगा उन्होंने लोगों से भी अपील की है। पूर्व में जिस ढंग से करो ना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए थे उन सभी का सही ढंग से पालन करें। बताया गया कि भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अगर किसी को भी अपने स्वास्थ्य को लेकर संदेह हो तो वह तुरंत अपना टेस्ट करवाएं ताकि समय पर इसका इलाज किया जा सके। उनका कहना है कि सोमवार को भी जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।



