Himachal Update : बेरंग रहा क्रिसमस का जश्न, नए साल के स्वागत को लेकर पुलिस अलर्ट।
बर्फबारी की आस में पर्यटक स्थलों में उमड़ी सैलानियों की भीड़।

नए साल के जश्न को लेकर पुलिस विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। क्रिसमस और नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेश के पर्यटक स्थलों शिमला, मनाली, कसोल, धर्मशाला, डलहौजी व अटल टनल में पर्यटकों के भारी मात्रा में आने की संभावना है। इसके साथ साथ मौसम विभाग द्वारा आगामी एक-दो दिनों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा कानून व व्यवस्था, यातायात संचालन एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा की दृष्टि से भरपूर प्रबंध किए गए हैं। बर्फबारी को लेकर संबंधित जिलों के एसपी को बटालियन से अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ- साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा संबंधित जिलों एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रत्येक जिला पुलिस अधीक्षक निर्देश दिए गए हैं कि अपने जिला में प्रतिदिन एक राजपत्रित अधिकारी को डयूटी अधिकारी के रूप में नियुक्ति करें और उनके नाम, मोबाइल नंबर जिला पुलिस की वेबसाइट व एलईडी स्क्रीन पर दर्शाए।
इसके साथ वे अपने जिला के जिलाधीशों से भी आग्रह करें कि प्रशासन की तरफ से भी एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करें और अन्य संबधित विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दें। डीजीपी ने कहा कि अनाधिकृत रूप से पार्क की गई गाडिय़ों को हटाने के लिए रिकवरी वैन का प्रबंध करें, ताकि यातायात अवरुद्ध न हो। इसके अलावा पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध स्थलों शिमला, परवाणू व पंडोह आदि के प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की संख्या के सही आकलन हेतु ड्रोन का इस्तेमाल करें। यातायात संचालन प्रबंध व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति करें। होटलों, सरायों एवं अन्य आवासीय भवनों के मालिकों के साथ समन्वय स्थापित करें और होटलों आदि की निरंतर जांच करें। इसके साथ-साथ एसपी साइबर क्राइम को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे तत्त्वों के विरुद्ध कार्रवाई करें, जो सोशल मीडिया पर कोई भी आपतिजनक या भ्राम सूचना पोस्ट करता है। आपातकालीन स्थिति में 112 पर संपर्क करें।
बिन बबारी इस बार भी फीकी रही क्रिसमस ।
राज्य हिमाचल प्रदेश में इस बार भी कारोबारियों व पर्यटकों की राज्य के पर्यटन स्थलों में व्हाइट क्रिसमस की आस पूरी नहीं हुई। कई वर्षों से व्हाइट क्रिसमस की आस लगाए बैठे कारोबारियों व पर्यटकों को निराश ही होना पड़ रहा है। वहीं, इस बार क्रिसमस के सीजन में बंपर पर्यटन सीजन फीका रहा है। वहीं, इस बार सूबे के पर्यटन स्थलों में न्यू ईयर सलिब्रेशन को लेकर कांगड़ा घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों धर्मशाला-मकलोडगंज सहित अन्य क्षेत्रों में होटलों में 80 से 90 फीसदी तक एडवंास बुकिंग चल रही है।
मेहमानों ने डेढ़ फुट बर्फ पर बनाई चाय।
पहली बार लाहुल की बर्फीली वादियों में माइनस डिग्री तापमान और बर्फ के बीच पर्यटकों का चूल्हा जला। इस बार क्रिसमस के दिन दिल्ली के पर्यटकों ने लाहुल-स्पीति जिला के तांदी और तूबचिलिंग गोपा के समीप स्वयं बनाई चाय और मैगी का आंनद बर्फ के बीच लिया। गौर हो कि जहां अटल टनल रोहतांग देश-दूनिया के लोगों की घूमने के लिए पहली पसंद बनी हुई है, वहीं अटल टनल रोहतांग के दूसरे छोर पर बसे लाहुल के क्षेत्र पर्यटकों को खूब भा रहा है। हजारों की संख्या में पर्यटक यहां बर्फ का दीदार करने पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए राहुल-सुभानिया ओर नेहा वर्मा ने एक से डेढ़ फुट बर्फ में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच तांदी के पास ब्यूटेन गैस चूल्हा चलाया। वहीं, दिल्ली से प्रतीक, दिशा, जॉनसन टोपो, अजितेश और निकिता भी आए थेे। वहीं, लाहुल के पर्यटन व्यवसायी एवं दिल्ली से टूरिज्म पर पीएचडी कर रहे विक्रम कटोच का कहना है कि साल 2020 में अटल टनल के खुलने के बाद से ही सर्दियों में भी लाहुल घाटी में पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। संगम स्थल तांदी और तूबचिलिंग गोंपा में हैं। यहां टूरिज्म की अपार संभावनाएं है, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।



