Himachal Update:- नववर्ष के लिए नए निर्देश, धर्मशाला में रात 12 बजे तक खुले रहेंगे होटल और रेस्तरां।
पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

जिला कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि नववर्ष के दौरान पर्यटन नगरी में होटल और रेस्तरां रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। पिछले कल (सोमवार को) नववर्ष की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने धर्मशाला और साथ लगते क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन बनाए रखने के लिए कुछ हिदायतें जारी की।
इस बीच उपायुक्त ने कहा कि नववर्ष पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही मैक्लोडगंज में नववर्ष के दौरान जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की टीम मंगलवार को सर्वे कर नववर्ष के लिए रोडमैप तैयार करेगी। साथ ही इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर, नगर निगम आयुक्त प्रदीप ठाकुर, स्मार्ट सिटी होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल धीमान मौजूद रहे।



