Himachal Update:- जेओए आईटी परीक्षा में बड़ा खुलासा, दलाल ने पहले ही की उत्तीर्ण परीक्षा।
अभी स्पष्ट नहीं है कि पोस्ट कोड 817 की परीक्षा थी या पोस्ट कोड 939 की।

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के जेओए आईटी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में नामजद छह आरोपियों में से दो पूर्व में आयोजित जेओए आईटी की भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह पोस्ट कोड 817 की परीक्षा थी या पोस्ट कोड 939 की। जेओए आईटी का एक मामला अभी तक न्यायालय में चल रहा है। इस बीच जिन दो आरोपियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है, उसमें एक वरिष्ठ सहायक उमा आजाद का छोटा बेटा निखिल आजाद और दूसरा दलाल संजीव कुमार शामिल है।
बताया जा रहा है कि जेओए आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर इसी वर्ष मंडी में भी लीक हुआ था, जिस पर मंडी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। साथ ही बताया गया कि उस दौरान पूर्व भाजपा सरकार ने एसआईटी गठित की थी। बाद में सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया। लेकिन, वर्तमान में इस भर्ती का मामला भी न्यायालय में है।



