
नव बर्ष के पर्व पर अटल टनल रोहतांग और मनाली के बीच लग रहे विकराल जाम ने पिछले कल (शनिवार को) एक लाहुली महिला की जान ले ली। बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न के लिए मनाली में हजारों की तदाद में सैलानियों के पहुंचने से पर्यटन कारोबार तो बढ़ा है, लेकिन दूसरी तरफ जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ अब जानलेबा साबित होने लगी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को उपमंडल उदयपुर के छातिंग गांव की रहने वाली कर्मदासी अपने इलाज के लिए घर से कुल्लू टैक्सी के माध्यम से रवाना हुई थी, लेकिन अटल टनल और मनाली के बीच दिनभर विकराल जाम के बीच टैक्सी फंसी रही। दोपहर बाद उक्त महिला ने सोलंगनाला के आसपास टैक्सी के भीतर ही प्राण त्याग दिए। 52 वर्षीय कर्मदासी के मृतक शरीर को छातिंग गांव लेने जाने के लिए भी परिजनों को जदोजहद करनी पड़ी। हालांकि एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा अपने स्तर पर वाहन से मृतक को लाहुल पहुंचने की व्यवस्था कर रहे थे।



