Himachal Update:- हमीरपुर में यूनियन ने रोके सीमेंट से लदे ट्रक।
चंडीगढ़ से कांगड़ा की तरफ आ रहे थे 15 वाहन।

हाल ही में चंडीगढ़ से कांगड़ा की तरफ आ रहे सीमेंट से ओवरलोड 15 ट्रकों को भोटा बाइपास पर रोका गया है। इसके साथ ही बताया गया कि बिलासपुर की बीडीटीएस यूनियन ने इन ट्रकों को बाइपास मार्ग पर रोका। सीमेंट से लदे सभी ट्रक ओवरलोड थे। इनमें कैपेसिटी से कहीं ज्यादा सीमेंट लदा हुआ था। काफी गहमागहमी के बाद सभी ट्रकों को वजन तोलने के लिए हमीरपुर ले जाया गया। हमीरपुर में बाइपास मार्ग पर इनका वेट किया गया। इस दौरान पाया गया कि सभी ट्रकों में क्षमता से अधिक सीमेंट लदा हुआ था। धर्मशाला से पहुंची आरटीओ की टीम ने सभी ट्रकों का वजन करवाने के उपरांत चालान काटे हैं। मौके पर आरटीओ धर्मशाला की विशेष टीम, आबकारी विभाग हमीरपुर की टीम तथा पुलिस दल भी मौजूद रहा। आरटीओ और आबकारी विभाग ने इन ट्रकों के चालान किए हैं। इसके साथ ही दोनों ही विभागों ने इन ट्रकों पर शिंकाजा कसा। बताया जा रहा है कि आरटीओ की तरफ से प्रत्येक ट्रक का चालान किया गया है। चालान की राशि ओवरलोडिंग के हिसाब से तय की गई है।
इस बीच बताया गया कि ट्रकों के 20 से 40 हजार तक के चालान कटे हैं। बीडीटीएस ट्रक यूनियन आपरेटर सुशील गौतम का कहना है कि ट्रकों को बाइपास मार्ग भोटा में रोका गया है। इनमें क्षमता से अधिक सीमेंट लदा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तो अडानी गु्रप ने प्लांट पर ताला लगा रखा है और बाहर से अंबुजा व एसीसी ओवरलोड कर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लांट पर ताला लटका होने की वजह से ट्रक मालिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आरटीओ कुलवीर राणा का कहना है कि सीमेंट से लदे हुए ट्रकों को वजन करवाया गया है। ट्रक ओवरलोड पाए गए हैं तथा नियमानुसार प्रत्येक ट्रक का हजारों रुपए का चालान काटा गया है।



