Himachal Update:- मनाली के पास दो सडक़ हादसों में चार की मौत।
पांच घायल, मनाली में बर्फ पर स्किड हुई गाड़ी खाई में गिरी।

हिमाचल प्रदेश की मशहूर पर्यटन नगरी मनाली के पास एक दर्दनाक सडक़ हादसा पेश आया। इसके साथ ही हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। बताया गया कि शनिवार सुबह पर्यटन नगरी मनाली में नेहरूकुंड के समीप कैंचीमोड़ के पास एक टाटासूमो सडक़ पर जमी बर्फ पर स्किड होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
इस बीच बताया गया कि मृतक मनाली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले थे। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में 26 वर्षीय ईश्वरदास निवासी गदेहड़ जिला कुल्लू और 26 वर्षीय यशपाल निवासी धारा जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई है। 38 वर्षीय श्याम सिंह निवासी मंडी गोविंदगढ़ पंजाब घायल हो गया है। वहीं, डीएसपी मनाली ने हादसे की पुष्टि की है।
परवाणू में नेशनल हाई-वे पांच पर हादसा।
बताया गया कि पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत नेशनल हाई-वे पांच पर टीटीआर व कश्यप ढाबे के पास शनिवार तडक़े एक सडक़ हादसे में दो लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी नंबर पीबी-23एफ-6715 शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी, जिसमें छह लोग सवार थे। मृत व्यक्तियों की पहचान रवि सिंगला पुत्र मंगत राम सिंगला निवासी मकान 230, विकासनगर मंडी गोविंदगढ़ पंजाब उम्र 39 वर्ष, राधे श्याम पुत्र ललन झाह निवासी वीपीओ खानपुर जिला समस्तीपुर बिहार उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। घायलों में कुंदन कुमार मंडी गोबिंदगढ़, रविंद्र कुमार, बलराम, चंदन कुमार शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल



