Himachal Update :- प्रदेश में नववर्ष मेलों के लिए सजे शक्तिपीठ।
मंदिरों में विशेष व्यंजनों से लगेगा मइया को भोग।

हिमाचल प्रदेश में नववर्ष के मेले के लिए शक्तिपीठों में मइया का दरबार रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया गया है। नववर्ष के मेले के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। बताया गया कि नववर्ष के मेले के चिंतपूर्णी में अलग-अलग सेक्टर में एरिया बांटा जाएगा। नए साल के जिए मइया के मंदिर रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाए गया है। इसके अलावा मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नए साल के मेले के लिए 31 दिसंबर से दो जनवरी तक 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा। नववर्ष पर शक्तिपीठों में मइया की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके अलावा मइया को विशेष व्यंजनों के भोग लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही बताया गया कि प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों में श्री बजे्रश्वरी देवी, श्री ज्वालामुखी, श्री नयनादेवी, श्री चामुंडा देवी तथा श्री छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में मइया के स्नान, शृंगार व आरती अलग-अलग समय तय किया गया है। नववर्ष पर चिंतपूर्णी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। इस दौरान मइया को मेवे, आलू, चना-पूरी, हलवा और चावल, मालपूड़ा, खीर, दूध व फलों का भोग लगाया जाएगा। ज्वालाजी में सुबह पांच बजे मंदिर खुलेगा, आरती के बाद छह बजे तक दर्शन शुरू होंगे। चामुंडा देवी मंदिर और बजे्रश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन होने तक मंदिर खुला रहेगा।



