खेलब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनविश्वव्यापार

Cricket update :- इस साल IPL नहीं खेल पाएंगे पंत।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी नहीं रहेंगे उपलब्ध।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें पंत दिल्ली से अपने होमटाउन रुडक़ी जा रहे थे, तभी उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ। गनीमत ये रही कि उनके एमआरआई स्कैन में दिमाग और रीढ़ की हड्डी नॉर्मल पाई गई। लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये जानकारी मिल रही है कि पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2023 के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। भारतीय टीम को कार एक्सीडेंट ने भारतीय टीम को परेशानी में डाल दिया है।

पंत नहीं खेले, तो इनकी लॉटरी लगेगी।

डेविड वार्नर लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम, जिन्हें चोटिल ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के लिए बेस्ट विकल्प माना जा रहा है।

पृथ्वी शॉ।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्सटीम में मौजूद पृथ्वी शॉ का नाम, जो पंत के चोटिल होने के चलते दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करने का दमखम रखते हैं।

बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर का सम्मान।

सुबह हरियाणा रोडवेज ने एक्सीडेंट के बाद पंत की मदद करने वाले ड्राइवर सुशील कुमार कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया। इन दोनों ने ही पंत को अस्पताल पहुंचाया था। सबसे पहले इन दोनों ने ही पंत को देखा था। उन्होंने ने मौका न गंवाते हुए तुरंत जाकर ऋषभ पंत की मौके पर हेल्प की। यही कारण है कि हरियाणा रोडवेज ने इन दोनों कर्मचारियों को सम्मानित किया है।

मिचेल मार्श।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज मिचेल मार्श का नाम, जिन्होंने 17 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 2010 में मिचेल ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के लिए कप्तान भी चुने गए थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 टीम का खिताब दिलाया था। बता दें मिचेल ने अब तक कुल 155 टी-20 मैच खेले है, जिसमें 3693 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्च स्कोर नाबाद 100 रहा है। इसलिए यह माना जा रहा है कि यदि पंत नहीं खेलते हैं तो जगह मिलेगी।

इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ेगा क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। उन्हें इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। ताकिए पंत के लिगामेंट का इलाज बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में हो सके। जरूरत पडऩे पर उन्हें विदेश भी भेजा जा सकता है देहरादून के मैक्स हास्पिटल में पंत का इलाज चल रहा है। उनके ब्रेन और स्पाइट की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। शनिवार कोजॉइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा ने कहा है। अभी की रिपोर्ट के अनुसार चोटें गंभीर नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि वे 2 महीने में ग्राउंड पर होंगे। इससे पहले सुबह एक्टर अनुपम खेर, अनिल कपूर पंत से मिलने पहुंचे। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है। ज्वाइंट सेके्रटरी राजन मनचंदा ने कहा है कि डॉक्टर की रिपोर्ट के हिसाब से हम पंत को दिल्ली एयरलिफ्ट करेंगे। हम ड्राइवर सुशील को सम्मानित भी करेंगे। अभी की रिपोर्ट के अनुसार चोटें गंभीर नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि वे 2 महीने में ग्राउंड पर होंगे। बीसीसीआई पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर ने देहरादून पहुंचकर पंत का हाल-चाल जाना। दोनों ने पंत की मां से मुलाकात भी की। साथ ही डॉक्टरों से हेल्थ अपडेट लिया।

Rakesh Bhardwaj

A good reader or viewer is a person who is alert about her newspaper or news channel. A good reader or viewer will never waste her hard-earned money in watching or reading just anything. She is serious. She will have to think if the news she is consuming is journalism or sycophancy...

Rakesh Bhardwaj

A good reader or viewer is a person who is alert about her newspaper or news channel. A good reader or viewer will never waste her hard-earned money in watching or reading just anything. She is serious. She will have to think if the news she is consuming is journalism or sycophancy...

Related Articles

Back to top button