Himachal Update :- विंटर क्लोजिंग स्कूलों में आज से छुट्टियां।
विंटर वैकेशन स्कूलों में स्कूल शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कालेजों में पहली जनवरी से सर्दियों की छुट्टियां हो गई है यानी छात्र अब विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 15 फरवरी को स्कूल आएंगे। बताया गया कि विंटर वेकेशन स्कूलों में यह छुट्टियां पहली जनवरी से 15 फरवरी तक होंगी जबकि समर वेकेशन स्कूलों में लोहड़ी के आसपास ये छुट्टियां दी जाएंगी जो छह दिन की होंगी। इसके साथ ही इस बार शिक्षा विभाग ये छुट्टियां 11 से 16 जनवरी तक समर क्लोजिंग स्कूलों में छुट्टियों का फैसला किया है। हालांकि कालेजों में पूर्व शेड्यूल के मुताबिक ही सर्दियों की छुट्टियां की जाएंगी, जो पहली जनवरी से पांच फरवरी तक होंगी। यानी प्रदेश के सभी डिग्री कालेज छह फरवरी को खुलेंगे।
अभिभावकों ने जानी बच्चों की खामियां।
बताया गया कि शनिवार को प्रदेश के 5322 से अधिक विंटर वैकेशन स्कूलों में स्कूल शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियोंं के परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया। स्कूलों में जनसहभागिता से शिक्षा का वातावरण बेहतर हो, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस दिन आम सभा का भी आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड को अभिभावकों के साथ साझा किए गए। शिक्षा संवाद के दौरान पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड जारी किए गए। माता-पिता को बच्चों की उपलब्धियों और खामियों के बारे में अवगत करवाया गया। इसके साथ ही बच्चों की परफॉर्मेंस पर भी चर्चा की गई। वहीं समर क्लोजिंग स्कूलों में नवीं से 11वीं कक्षा के एग्जाम अभी होने हैं ऐसे में बच्चों को इन एग्जाम की तैयारियों के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए।
आधुनिक तकनीक पर करें ज्यादा फोकस।
बताया गया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रथम महिला निदेशक किरन भड़ाना की अध्यक्षता में शनिवार को विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों सहित सभी जिला लोकसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने में अपनी सार्थक भूमिका निभा रहा है। सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों की भावनाओं एवं आकांक्षाओं को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने में विभाग एक सेतु के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न मीडिया माध्यमों का उल्लेखनीय योगदान रहता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आह्वान किया कि मीडिया प्रतिष्ठानों एवं प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने पर और अधिक बल दिया जाना चाहिए। किरन भड़ाना ने कहा कि बदलते परिदृश्य के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट सहित विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी नवोन्मेषी विचारों का समावेश करें।
शोध को उत्पादक मुद्दों से जोड़ने का करें काम।
डॉक्टर यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में बागबानी और वन फसलों में हालिया तकनीकी प्रगति पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे अपने शोध को उत्पादक मुद्दों से जोडऩे की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि हमें कई प्रजातियों को लुप्तप्राय सूची से बाहर लाने में मदद करने के लिए विश्लेषणात्मक तकनीकों का उपयोग करने के प्रयास करने चाहिए।



