Himachal Update जेओए पेपर लीक मामले में विजिलेंस के पास अब तक पहुंची 22 कंप्लेट।
एसआईटी ने शुरू की जांच।

हाल ही में हुए जेओए आईटी पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई पिछली परीक्षाओं की शिकायतें बढ़ती जा रही है। पुरानी भर्तियों की तीन और शिकायतें विजिलेंस के पास पहुंची हैं। विजिलेंस के पास अब तक करीब 22 शिकायतें पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि विजिलेंस के पास पहुंच रही पेपर लीक होने की शिकायतें अलग-अलग पोस्ट कोड के पेपरों की हैं। विजिलेंस ने शिकायतों के बाद आयोग की परीक्षाओं की जांच तेज कर दी है। विजिलेंस के अधिकारियों की एसआईटी ने पेपर लीक मामले की 22 शिकायतों की जांच शुरू कर दी है। पेपर लीक मामले की जांच के लिए डीआईजी जी शिवा कुमार, विजिलेंस के तीनों रेंज के एसपी बलबीर ठाकुर, एसपी राहुल नाथ व एसपी अंजुम आरा सहित दस अधिकारियों की टीम गठित की गई है। विजिलेंस की टीम ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का रिकार्ड खंगाला रही है। इसके अलावा विजिलेंस की टीम ने पेपर लीक मामले को लेकर आयोग के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। विजिलेंस की टीम ने आयोग से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का पूरा डाटा जांच के लिए कब्जे में लिया है।
पुरानी परीक्षाओं की जांच।
इसके साथ ही बताया गया कि एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि पेपर लीक की तीन और शिकायतें विजिलेंस के पास आई हैं। अब तक विजिलेंस के पास कुल 22 शिकायतें आई हैं, जिनमें आयोग द्वारा आयोजित की गई पिछली परीक्षाओं के पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है। विजिलेंस आयोग द्वारा आयोजित की गई पिछली परीक्षाओं की भी जांच कर रही है। एडीजी सतवंत अटवाल ने कहा कि पेपर लीक मामले में मिली 22 शिकायतों की जांच के लिए एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं।



