देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
Himachal Update:- सर्व एकता जनमंच व नव चेतना संस्था ने सँयुक्त रूप से गौधाम कुनिहार में गौवंश की सेवा में मनाया नव वर्ष।

कुनिहार।
कुनिहार की सामाजिक संस्था सर्व एकता जन मंच व नव चेतना संस्था ने संयुक्त रूप से कुनिहार में स्थित गौधाम में गौवंश की सेवा करते हुए नए साल का उत्सव मनाया। बताया गया कि संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र व कुलदीप ने बताया कि दोनों संस्था के सभी सदस्यों ने गौधाम में इकठ्ठे होकर गौशाला में गौवंश की सेवा करते हुए उन्हें आटे की मीठी पिनियाँ व अन्य खाने की सामग्री वितरित की।
बताया जा रहा है कि इस सेवा में कुलदीप कंवर,संजीव तनवर,राजेन्द्र ठाकुर,कुलदीप पंवर,राहुल राय, अंजू चोपड़ा,पूनम कंवर,रीटा ,पलक,दीक्षित आदि मौजूद रहे।



