Himachal Update:- विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सिविल अस्पताल बड़सर के स्वास्थ्य अधिकारीयों के साथ की बैठक ।
अस्पताल की कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी अधिकारीयों को दिए।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने रविवार को सिविल अस्पताल बड़सर के स्वास्थ्य अधिकारीयों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस दौरान विधायक ने अस्पताल का निरिक्षण किया तथा स्वास्थ्य अधिकारीयों से अस्पताल की फीडबैक ली।
बताया जा रहा है कि इसके साथ ही अस्पताल मे आ रही परेशानियों के बारे जाना तथा अस्पताल की कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी अधिकारीयों को दिए है इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारीयों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि अस्पताल मे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाएंगे और मरीजों के साथ सही व्यवहार करें! विधायक ने अस्पताल मे चल रही कमियों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
बताया गया कि इससे पूर्व बीएमओ बड़सर एवं स्वस्थ्य अधिकरियों ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का सिविल अस्पताल पंहुचने पर स्वागत किया और उसके बाद उनके सामने आ रही दिक्क़तों के बारे अवगत करवाया।



