Himachal Update:- सीमेंट उद्योग बंद होने से हुआ लाखों का नुकसान
17वें दिन भी डटे रहे ट्रक ऑपरेट्र्स।

हिमाचल में एसीसी सीमेंट प्लांट बरमाणा पर की गई तालाबंदी के बाद ट्रक ऑपरेटरों के समक्ष एक बड़ा आर्थिक संकट बना हुआ है। बताया गया कि हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है और हर बार मसला वार्ता से आगे नहीं बढ़ पा रहा। ऐसे में जल्द मसला हल न होने के चलते ऑपरेट्र्स के समक्ष परिवार के भरण पोषण के अलावा बैंक लोन किस्तों की अदायगी की समस्या भी गहरा गई है।
बताया जा रहा है कि रविवार को 17वें दिन भी हक पाने के लिए ट्रक ऑपरेट्र्स का धरना-प्रदर्शन जारी रहा और ऑपरेट्र्स ने अडानी ग्रुप के तानाशाहीपूर्ण रवैये की कड़ी आलोचना की। इसके साथ ही बताया कि इसमें बरमाणा ग्राम पंचायत के प्रधान और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही बीडीसी सदर की अध्यक्ष सीता देवी व व्यापार मंडल के प्रधान मौजूद रहे। इस दौरान पंचायत प्रधान, बीडीसी अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रधान ने सभी ट्रक ऑपरेट्र्स की मांगों का समर्थन करते करते हुए पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
बताया जा रहा है कि इस मौके पर बीडीटीएस के चेयरमैन लेख राम वर्मा ने सभी राजनीतिक पार्टियों का आह्वान किया कि वे हमारा साथ दें। सभा के प्रधान राकेश ठाकुर रॉकी ने कहा कि शनिवार को हमारा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला और उनके समक्ष मसला रखा। साथ ही मामले में हस्तक्षेप करते हुए जल्द से जल्द समाधान करने की गुजारिश की। अब दो जनवरी को प्रदेश के मुख्य सचिव, खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव और उद्योग सचिव के साथ बीडीटीएस प्रबंधन की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे शिमला में तय की गई है। इसके बाद दोपहर को दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेट्र्स के साथ बैठक होगी,



