Himachal Update:- रिलीज हुआ हिमाचल की पहली वेब सीरीज का ट्रेलर।
पहाड़ी भाषा की वेब सीरीज "स्यापा" का ट्रेलर लॉन्च।

हिमाचल प्रदेश में 2 जनवरी को सर्वप्रथम बनाई गई पहाड़ी भाषा की वेब सीरीज “स्यापा” का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा भरपूर सराहना मिल रही है। इसके साथ ही बताया गया कि वेब सीरीज का निर्माण हिमाचल के सुप्रसिद्ध यूट्यूबर्स कांगड़ा बॉयज द्वारा किया गया है।
इसके साथ ही बता दें तो स्यापा एक कॉमेडी वेब सीरीज है और यह हिमाचल की विभिन्न लोकेशंस पर फिल्माई गई है। वेब सीरीज में सचिन डोगरा,रजत डोगरा, पुनित सुमन, अवराज कुमार,अरविंद कुमार, गुलजार, स्वाति शर्मा, प्रतिक्षा ठाकुर और शिखा सडवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वेब सीरीज का लेखन व निर्देशन अरविंद कुमार द्वारा किया गया है। वेब सीरीज 13 जनवरी को लोहड़ी वाले दिन रिलीज की जा रही है सीरीज में कुल मिलाकर 8 एपिसोड होंगे और इसे कांगड़ा बॉयज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह वेब सीरीज हिमाचल में सिनेमा की बुनियाद को और मजबूत करेगी।



