Himachal Update:- सीएम की जन आभार रैली के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई एसपी की मौत।
साजू राम राणा एक साल से ज्यादा बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रहे।

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की जन आभार रैली में पुलिस अधिकारी को दिल का दौरा पड़ गया। बताया जा रहा है कि एसपी एसआर राणा जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। साजू राम राणा बिलासपुर के पूर्व एसपी भी रह चुके हैं।
इसके साथ ही बताया गया कि नशे के खात्मे के लिए साजू राम राणा द्वारा चलाया गया था अभियान। आईपीएस साजू राम राणा ने पुलिस अधीक्षक के रूप में अंतिम बार बिलासपुर में सेवाएं दी थी। इसके साथ ही साजू राम राणा एक साल से ज्यादा बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रहे। उनके कार्यकाल में हत्या के चार मामले सुलझाए गए। साजू राम राणा ने 18 अगस्त 2021 को बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला और 27 सितंबर 2022 को जंगलबैरी बटालियन के लिए स्थानांतरित हुए।



