Himachal Update:- हिमाचल बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी, शेड्यूल किया जारी।
12वीं कक्षा का पहला पेपर 10 मार्च को होगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 मार्च से टर्म-2 की परीक्षाएं शुरू करेगा। बताया जा रहा है कि यह परीक्षाएं 31 मार्च तक चलेंगी। इस दौरान 12वीं कक्षा का पहला पेपर 10 मार्च को अंग्रेजी विषय का होगा, जबकि 10वीं कक्षा का 11 मार्च को हिंदी विषय का होगा। इसके साथ ही बताया गया कि वहीं आठवीं कक्षा की एसओएस की परीक्षाएं भी 11 मार्च से शुरू होंगी।
इसके साथ ही बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की दसवीं व बारहवीं के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार एवं राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की दसवीं, बारहवीं व आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की प्रस्तावित सूचियों का शेड्यूल जारी किया है। बता दें कि बोर्ड की ओर से जारी किए गए इस शेड्यूल को आगामी सात दिन तक छात्र, अभिभावक, अध्यापक वर्ग व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से सुझाव प्राप्त करेगा।



