Himachal Update:- 7 जिलों के कॉलेजों में कराएगा यूजी की परीक्षाएं।
165 से अधिक कॉलेजों के लिए एचपीयू यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इस बार स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं अगल-अलग करवाएंगे। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधीन लाए गए सात जिलों के 165 से अधिक कॉलेजों के लिए एचपीयू यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं करवाएगा, जबकि शेष पांच जिलों के कॉलेजों की प्रथम वर्ष की परीक्षाएं मंडी विश्वविद्यालय करवाएगा। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से सिर्फ प्रथम वर्ष की परीक्षा करवाने के काम का बोझ करीब आधा हुआ है, मगर यूजी के बीएससी, बीकॉम और बीए की द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं करवाने, समय से रिजल्ट घोषित करने की जिम्मेदारी एचपीयू को ही पूरी करनी है।
बताया जा रहा है कि इसलिए एचपीयू को जुलाई से पहले अंतिम वर्ष के नतीजे घोषित करने की चुनौती इस बार भी रहेगी। एचपीयू प्रशासन इन्हीं सब जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए मार्च में ही स्नातक डिग्री कोर्स की परीक्षाएं करवाने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए 31 जनवरी तक यूजी के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि तय की गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एचपीयू की परिधि में आने वाले सात जिलों के कॉलेजों में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्रों को एचपीयू के रजिस्ट्रेशन, माइग्रेशन पोर्टल में पंजीकरण करवाने के बाद ही फार्म भरने की प्रक्रिया को 31 जनवरी तक पूरी करनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना कॉल से लेकर यूजी डिग्री कोर्स के प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को कभी प्रमोट करने, कभी देरी से परीक्षाएं आयोजित करने से गड़बड़ाए परीक्षा के सिस्टम को सत्र 2023 से पटरी पर लाने के उद्देश्य।



